चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली ने लगाया पहला 'विराट' शतक, कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। 'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार शतक लगाकर बता दिया कि उन्हें क्यों विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। विराट जो काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। उन्होंने अपनी लय पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए लीग मैच में वापस पाई। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का यह पहला शतक है।