बिहारशरीफ : जीवन ज्योति बीमा योजना निशा के लिए बनी वरदान, दुख की घड़ी में मिला आर्थिक संबल
बिहारशरीफ, 27 जून (आईएएनएस)। बिहारशरीफ के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की तकिया कलां शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत भट्ट बिगहा गांव की निशा कुमारी को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह राशि निशा की मां शीला देवी के निधन के बाद दी गई, जिनका देहांत इसी साल 5 जनवरी को हुआ था।