मुंबई में अदाणी फाउंडेशन के तीसरे वार्षिक 'उत्थान' उत्सव का आयोजन, बच्चों की शिक्षा में करता है मदद
मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी फाउंडेशन ने मुंबई में अपना 'तीसरा वार्षिक उत्थान उत्सव' मनाया। यह कंपनी के 'उत्थान' सीएसआर प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो पढ़ाई में बच्चों की मदद करता है।