राघव चड्ढा को पंजाब प्रभारी पद से हटाने की अफवाह, मनीष सिसोदिया की नियुक्ति का किया गया है फैसला
नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को पंजाब प्रभारी के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद एक नई चर्चा शुरू हो गई थी। सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को पंजाब प्रभारी के पद से हटा दिया गया है और मनीष सिसोदिया को उनकी जगह नियुक्त किया गया है।