पीएम मोदी ने दूसरे के विचारों का सम्मान करने का निर्देश दिया : दीक्षाभूमि के सचिव राजेंद्र गवई
नागपुर, 30 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर का दौरा किया। इस दौरान वे दीक्षाभूमि भी गए और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी के दौरे के बाद दीक्षाभूमि समिति के सचिव राजेंद्र गवई ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की।