चुरू जगुआर क्रैश: शहीद पायलट लोकेंद्र सिंधु के परिवार में गम का माहौल, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
रोहतक, 10 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के चुरू जिले में बुधवार को भारतीय वायुसेना के जगुआर फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से रोहतक के देव कॉलोनी निवासी स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु (44) की शहादत ने उनके परिवार और पूरे शहर को गम में डुबो दिया है। लोकेंद्र के पार्थिव शरीर के गुरुवार दोपहर 3 बजे के बाद रोहतक पहुंचने की उम्मीद है।