लोकसभा चुनाव : यूपी में प्रचार में सत्ता पक्ष का जोर, विपक्ष गायब
लखनऊ, 28 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में पहले चरण का नामांकन पूरा हो गया है। लेकिन विपक्षी दल का प्रचार जमीन पर नहीं दिख रहा है। खासकर यूपी के प्रमुख विपक्षी दल सपा, कांग्रेस और बसपा अभी तक प्रत्याशी चयन में उलझे दिखाई दे रहे हैं। जबकि सत्ता पक्ष भाजपा ने पहले चरण का नामांकन खत्म होने से पहले प्रबुद्ध सम्मेलन और चुनाव संचालन के जरिए तेजी से प्रचार में जुटी है।