संदीप दीक्षित को कांग्रेस के लोग बाहर करवाना चाहते हैं : नसीब सिंह (आईएएनएस साक्षात्कार)
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व विधायक नसीब सिंह ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के एक के बाद एक पार्टी छोड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को पार्टी के ही लोग बाहर करवाना चाहते हैं।