'पीएम पोषण योजना' से मिल रहा रोजगार, लोगों ने जताया पीएम मोदी का आभार
कैमूर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के कैमूर जिले में 'पीएम पोषण योजना' के तहत जहां स्कूली बच्चों को ताजा भोजन परोसा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस योजना के तहत लोगों को रोजगार भी मिला है। इस योजना के तहत रोजगार पाने वाले लोगों ने पीएम मोदी का आभार जताया है। रोजगार पाने वालों में कुछ युवा भी हैं, जो पार्ट-टाइम में यहां पर दो से तीन घंटे काम करते हैं और बाकी समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगाते हैं। यहां कुछ महिलाएं भी हैं जिन्हें इस योजना के तहत रोजगार मिला है। रोजगार पा चुकी महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी की इस योजना की वजह से ही उन्हें रोजगार मिला है। सभी ने पीएम मोदी का आभार जताया।