ओपीएस पर सोच-विचार की जरूरत के कारण घोषणा पत्र में नहीं किया गया शामिल : टीएस सिंह देव (आईएएनएस साक्षात्कार)
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने आईएएनएस से खास बातचीत में कांग्रेस के घोषणा पत्र में ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) के नहीं होने के सवाल पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र भी जमकर निशाना साधा और उसे एक व्यक्ति पर केंद्रित बता दिया।