सावन विशेष: 800 साल पुराने इस मंदिर में ऐरावत ने की थी महादेव की पूजा, सीढ़ियों को छूने पर निकलते हैं मधुर स्वर
कुंभकोणम, 25 जुलाई (आईएएनएस)। भोलेनाथ को समर्पित सावन का माह चल रहा है। शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। भोलेनाथ का हर एक मंदिर भक्ति और चमत्कार की गाथा समेटे हुए है। ऐसा ही एक मंदिर तमिलनाडु, कुंभकोणम के पास दारासुरम में स्थित है, जिसका नाम ऐरावतेश्वर मंदिर है।