'एडवांस टिप' फीचर को लेकर उबर कर रहा आलोचनाओं का सामना, सरकार ने दिए जांच के आदेश
नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। उबर को अपने नए 'एडवांस टिप' फीचर को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस फीचर को लेकर यूजर्स का आरोप है कि राइड-हेलिंग कंपनी जल्दी राइड बुक करने की आड़ में अपने ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे देने को मजबूर करती है।