सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन
सिद्धार्थनगर, 22 मई (आईएएनएस)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल और स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान पंडाल में मौजूद भीड़ ने 'योगी-मोदी जिंदाबाद' के नारों और तालियों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया।