वाराणसी : सावन में भक्तों के लिए खास इंतजाम, अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे काशी विश्वनाथ
वाराणसी, 13 जुलाई (आईएएनएस)। सावन माह का पहला सोमवार 14 जुलाई को है। इस दिन श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा की चल प्रतिमा का श्रृंगार होगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास के हर सोमवार को विशेश्वर के अलग-अलग स्वरूप का श्रृंगार किया जाएगा।