प्रधानमंत्री मोदी ने हासन की घटना पर शोक जताया, पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा
नई दिल्ली/हासन, 13 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के हासन जिले में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक बेकाबू ट्रक के श्रद्धालुओं पर चढ़ जाने से 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।