राम जेठमलानी: 75 साल वकालत, नानावटी से लेकर हर्षद मेहता तक का लड़ा केस
नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। देश के दिग्गज वकीलों में शामिल राम जेठमलानी ने अदालत में अपनी तेज तर्रार दलीलों से वर्षों तक अपनी वकालत का लोहा मनवाया। वे अपनी बेबाकी और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते थे। एक रुपए की केस फीस से वकालत शुरू करने वाले राम जेठमलानी के जीवन में वो भी समय आया था, जब हर क्लाइंट उनकी फीस को अफोर्ड नहीं कर सकता था। आइए जानते हैं राम जेठमलानी के जन्मदिन पर उनकी जीवन से जुड़े कुछ अहम पहलू।