बंटवारे की पीड़ा से नारी संघर्ष तक... भीष्म साहनी की कहानियों में दिखी समाज की सच्चाई
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भीष्म साहनी हिंदी साहित्य के उन गिने-चुने रचनाकारों में से हैं, जिन्होंने अपनी लेखनी से समाज की गहरी सच्चाइयों को उजागर किया। उनकी रचनाओं में न केवल सामाजिक चेतना और मानवीय संवेदनाएं दिखती हैं, बल्कि सहजता, मानवतावादी दृष्टिकोण और सामाजिक यथार्थ को प्रस्तुत करने की कला उन्हें हिंदी साहित्य में एक खास स्थान दिलाती है।