बिहार: सीएम नीतीश आज ट्रांसफर करेंगे 1227 करोड़ रुपये, सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मिलेगी बढ़ी हुई राशि
पटना, 11 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1227.27 करोड़ रुपये की पेंशन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए भेजेंगे। सीएम नीतीश ने 21 जून को ऐलान किया था कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी।