गनर्स डे विशेष : भारतीय आर्टिलरी की गाथा, जो बनी परंपरा और आधुनिक शक्ति का प्रतीक
नई दिल्ली, 27 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय सेना का इतिहास वीरगाथाओं और गौरव से भरा हुआ है। सेना के जवानों का बलिदान, उनका अदम्य शौर्य और देश के प्रति अटूट समर्पण, राष्ट्र की रक्षा और अखंडता के प्रति उनकी निष्ठा का जीवंत प्रमाण है। इन्हीं परंपराओं और मूल्यों की नींव पर भारतीय सेना की एक अत्यंत महत्वपूर्ण शाखा, आर्टिलरी रेजिमेंट खड़ी है, जिसने दशकों से युद्धभूमि में निर्णायक भूमिका निभाई। समय के साथ यह रेजिमेंट अभूतपूर्व परिवर्तन का साक्षी बनते हुए शक्ति, रणनीति और तकनीक का संगम बन चुकी है।