दो दिन में 258 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अमित शाह बोले- हथियार उठाने वालों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नक्सलवाद के रास्ते पर चल रहे लोगों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि पिछले दो दिनों में कुल 258 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया है। गृह मंत्री ने बताया कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने हथियार डाले।