वित्त वर्ष 2026 में रेपो रेट घटकर 5.5 प्रतिशत और सीपीआई मुद्रास्फीति औसतन 3.7 प्रतिशत रहेगी : एचएसबीसी
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ब्याज दरों में कटौती का चक्र पहले ही शुरू कर दिया है। इसी के साथ एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि जून और अगस्त की आरबीआई की नीति बैठक में ब्याज दरों में 25-25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है।