अदाणी पावर ने जारी किए जून तिमाही के नतीजे, पावर सेल्स वॉल्यूम में आया 38 प्रतिशत का उछाल
अहमदाबाद, 31 जुलाई (आईएएनएस) अदाणी पावर की ओर से बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए गए। अप्रैल-जून की अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड कंटिन्यूइंग प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) 95 प्रतिशत बढ़कर 4,483 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछली समान अवधि में 2,303 करोड़ रुपये का था।
 
					 
				 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                