अक्टूबर में भारत के सेवा क्षेत्र ने दर्ज की मजबूत वृद्धि, नई नौकरियों के अवसर भी बढ़े
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। अक्टूबर में भारतीय सेवा प्रदाताओं ने उत्पादन तेजी से बढ़ाया है। सितंबर के दस महीने के निचले स्तर के बाद यह वृद्धि फिर से होने लगी है। बुधवार को जारी एचएसबीसी के सर्वेक्षण के अनुसार, इससे अक्टूबर में नई नौकरियों के अवसर भी बढ़े हैं।