बच्चों को निशाना बना रहे टबैको डिवाइसेज के विरुद्ध लड़ाई में मदर्स अगेंस्ट वैपिंग को मिला नेहा धूपिया का साथ
नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय युवाओं एवं बच्चों के बीच ई-सिगरेट एवं वैप्स जैसे नए जमाने के टबैको डिवाइसेज के बढ़ते प्रसार से चिंतित माताओं के संयुक्त मोर्चे 'मदर्स अगेंस्ट वैपिंग (एमएवी)' को प्रसिद्ध अभिनेत्री, मॉडल एवं मां नेहा धूपिया का साथ मिला है। एमएवी ने कहा है कि नेहा धूपिया का साथ बच्चों के बीच बढ़ते इस संकट के निपटने के हमारे प्रयासों और दृढ़ संकल्प को दिखाता है।