'जज के घर नकदी' : हरीश साल्वे बोले - इस तरह के आरोप न्यायपालिका में लोगों के विश्वास के डिगा देते हैं (आईएएनएस साक्षात्कार)
नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जुड़े घर में कथित नकदी प्रकरण की पृष्ठभूमि में, पूर्व सॉलिसिटर जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने शुक्रवार को इन दावों पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इस तरह के आरोप न्यायपालिका में जनता के विश्वास को डिगा देते हैं। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से जुड़े नवीनतम प्रकरण को चेतावनी की घंटी बताते हुए कहा कि न्यायिक नियुक्ति की जो प्रणाली "आज हमारे पास है, वह बेकार है।"