नेहा शर्मा हत्याकांड में उदय सरूप को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत
नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मार्च 2013 में आगरा के दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की जूलॉजी लैब में पीएचडी छात्रा नेहा शर्मा (23) की हत्या के आरोपी उदय सरूप को जमानत दे दी है। इस मामले में न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने जमानत देने के लिए अभियुक्त की लंबी कारावास अवधि का हवाला दिया है।