केरल: कांग्रेस ने वीणा विजयन से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में वकील की पसंद को लेकर माकपा की आलोचना की
तिरुवनंतपुरम, 29 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में कांग्रेस ने सोमवार को माकपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले को संभालने के लिए राम जन्मभूमि से संबंधित मामले के इतिहास वाले एक वकील की नियुक्ति से लगता है कि वाम दल और संघ परिवार के बीच "गुप्त समझौता" हुआ है।