चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद : आप-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की
नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम (सीएमसी) के नतीजों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इसके बाद इंडिया गठबंधन के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने अपनी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है।