मानसून सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अपील, 'सभी दल लोकतांत्रिक संवाद में दें सहयोग'
नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों से खास अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट के जरिए उन्होंने सभी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने और रचनात्मक चर्चा में सहयोग करने का आग्रह किया है।