आईएमएफ ने वित्त वर्ष 26 और 27 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर को रिवाइज कर 6.4 प्रतिशत किया
नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (डब्ल्यूईओ) रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 26 और 27 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। दोनों ही आंकड़ों में थोड़ा संशोधन किया गया है, जो अप्रैल के पूर्वानुमान की तुलना में अधिक अनुकूल बाहरी वातावरण को दर्शाता है।