नई दिल्ली : अक्षरधाम मंदिर में जल-झूलनी और गणपति विसर्जन महोत्सव मनाया गया
नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में जल-झूलनी एकादशी का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी के दौरान स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति का भी गहरी श्रद्धा के साथ विसर्जन किया गया। इस अवसर पर अनेक साधु, धर्मगुरु और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।