भारत में पीसी की मांग मजबूत, जनवरी-जून अवधि में बाजार में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कंज्यूमर सेगमेंट में पीसी की मांग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से मजबूत बनी हुई है। इस वर्ष जनवरी-जून की अवधि में पीसी मार्केट में सालाना आधार पर 5.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 68 लाख यूनिट की बिक्री हुई है।