छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री जनमन योजना से बनी सड़क, लोग बोले - 'अब तेजी से होगा गांव का विकास'
नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर के बासीन गांव से रक्सा जानेवाली सड़क अब पक्की हो गई है। इस सड़क के बन जाने के बाद यहां के स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सड़क बन जाने से गांव का विकास अब तेजी से होगा।