'भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत', पीएम मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख
नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार को 89 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उन्हें सांस लेने में कठिनाई थी और उनका स्वास्थ्य काफी समय से बिगड़ता जा रहा था। उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया।