द्वादश ज्योतिर्लिंग : दक्षिण के कैलाश पर स्थित मल्लिकार्जुन महादेव, जहां शिव और शक्ति विराजते हैं एक साथ
नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण का कैलाश कहा जाने वाले आन्ध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग। यहां शिव और शक्ति एक साथ विराजते हैं। माता पार्वती का नाम 'मल्लिका' है और भगवान शिव को 'अर्जुन' कहा जाता है। इस प्रकार सम्मिलित रूप यहां महादेव को श्रीमल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है। वहीं इन्हें मल्लिकार्जुन यानी "फूलों का स्वामी" के नाम से भी जाना जाता है।