न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के सिख रेडियो होस्ट की हत्या की साजिश रचने पर तीन को सजा
ऑकलैंड, 2 दिसंबर (आईएएनएस) । न्यूजीलैंड में एक लोकप्रिय भारतीय मूल के रेडियो होस्ट की हत्या के प्रयास के लिए तीन सिखों को सजा सुनाई गई है। हमलावरों ने 40 से अधिक बार चाकू मारा था। उपचार के दौरान घायल को 350 से अधिक टांके लगाने पड़़ थे और कई सर्जरी हुई थीं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।