इजरायल-ईरान संघर्ष में खुल गई चीनी रक्षा तकनीक की पोल
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। 13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर बड़ा हमला किया। ईरान और इजरायल के बीच जारी हमले और तनातनी के बीच दशकों से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की भार झेल रहे ईरान को सशक्त बनाने और क्षेत्र में संघर्ष भड़काने में चीन की भूमिका अब सवालों के घेरे में आ गई है। इसके साथ ही चीन की रक्षा तकनीक की भी पोल खुल गई है। दुनिया को पता चल गया है कि चीन की रक्षा तकनीक कितनी फिसड्डी है।