ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने नस्लवाद पर की बात, कहा- 'यह चुभता है और दुख पहुंचाता है'
लंदन, 4 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम ऋषि सुनक ने एक बच्चे के रूप में नस्लवाद का सामना करने के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें सीखने के लिए भेजा था ताकि वह समाज में फिट होने के लिए बिना किसी लहजे के "ठीक से बोल सकें"।