जमीनी स्तर पर विकास के चैंपियन हैं नरेंद्र मोदी: प्रधानमंत्री के मुरीद हुए फीजी के मंत्री
नई दिल्ली। 4 नवंबर, (आईएएनएस)। फिजी के लोक निर्माण, मौसम और परिवहन मंत्री आरओ फिलिप तुइसाव ने भारत सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी जमीनी स्तर पर विकास को लाने वाला चैंपियन करार दिया।