पाकिस्तान पीओके के लोगों को मानता है 'दहशतगर्द', पाक गृह मंत्री ने कहा, वह 'हमारे नागरिक नहीं...'
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान से आजाद होने की छटपटाहट पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोगों में बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान की सरकार का रवैया हमेशा से यहां के लोगों को लेकर निराशाजनक रहा है। तमाम परेशानियों और मुसीबतों को झेलते हुए भी पाकिस्तान के साथ रहने पर मजबूर पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोग अब इससे मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं।