एडीबी ने बांग्लादेश की विकास दर को घटाकर 4.7 प्रतिशत किया, कमजोर निर्यात और निवेश बनी वजह
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने इस साल दूसरी बार बांग्लादेश की आर्थिक विकास दर का अनुमान कम कर दिया है। बैंक ने कहा है कि देश में निवेश की रफ्तार धीमी है और निर्यात भी नहीं बढ़ रहा है। इसकी एक बड़ी वजह में से एक राष्ट्रीय चुनावों से पहले की अनिश्चितता है। यह जानकारी बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार की एक रिपोर्ट में दी गई है।