चीनी टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष एकल और महिला युगल चैंपियनशिप जीती
बीजिंग, 11 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2023 का समापन 10 सितंबर को हुआ। चीनी टीम के खिलाड़ी मा लोंग ने पुरुष एकल फाइनल में अपने साथी फैन चेडॉग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। चीनी जोड़ी वांग मानयू और चेन मेंग ने महिला युगल के फाइल में पहला स्थान प्राप्त किया।
 
					 
				 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                