ट्रम्प के लिए बिजनेस सर्टिफिकेट का रद्द होना अन्य अपराधों के लिए जेल की सजा की तुलना में है घातक सजा
वाशिंगटन, 11 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए उनके व्यवसाय प्रमाणपत्र का रद्द होना वाशिंगटन डी.सी. और जॉर्जिया में चुनावी तोड़फोड़ के लिए संभावित जेल की सजा की तुलना में अधिक घातक सजा है। उन्हें 250 मिलियन डॉलर के जुर्माना का भी सामना करना पड़ेगा।