वीटो का इस्तेमाल करने वाले यूएनएससी अध्यक्ष चीन की राय में गाजा पर एकमत बनाना 'आसान नहीं'
संयुक्त राष्ट्र, 12 नवंबर (आईएएनएस)। इस महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे चीन के स्थायी प्रतिनिधि झांग जून ने इसके सदस्य देशों को सर्वसम्मति की आवश्यकता के प्रतीक के रूप में अपने देश का एक पुरातन खिलौना भेंट किया है।