23 थाई बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ मध्यस्थता करेगा ईरान (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)
बैंकॉक, 3 नवंबर (आईएएनएस)। हमास आतंकवादी समूह द्वारा बंदी बनाए गए 23 थाई नागरिकों की रिहाई को लेकर बैंकॉक सरकार ने कहा कि ईरान थाई बंदियों की रिहाई के लिए बातचीत में मदद करने के लिए मध्यस्थता करेगा। नागरिकों को 7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह ने बंधक बनाया था।