बीएमसी अस्पताल ने फटे गर्भाशय में मृत बच्चे वाली महिला को बचाया
मुंबई, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। बीएमसी के एलटीएमजी सायन अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम एक गर्भवती महिला को बचाने में कामयाब रही जिसका गर्भाशय फट चुका था और उसमें बच्चा मर चुका था। अधिकारियों ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी।