छत्तीसगढ़ : धमतरी में आयुष्मान कार्ड योजना गरीबों के लिए बनी वरदान, लाभार्थियों ने पीएम का जताया आभार
धमतरी, 5 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना लोगों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। इस योजना से गरीबों और जरूरतमंदों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। खास बात यह है कि इस योजना से लाखों लोगों की जान भी बच रही है। निजी अस्पतालों में पहले जहां महंगे इलाज के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, वहीं अब योजना के लागू होने के बाद लोग आसानी से अपना इलाज करा पा रहे हैं।