नाक सूखने को न लें हल्के में, समय पर नहीं कराया इलाज तो हो सकते हैं बहरेपन के शिकार
नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। नाक और कान के बीच गहरा संबंध है क्योंकि दोनों ही आपस में यूस्टेशियन ट्यूब के माध्यम से जुड़े होते हैं। यह ट्यूब नाक और कान के बीच नमी और दबाव का संतुलन बनाए रखने का काम करती है। यदि नाक अधिक सूखी रहती है तो इसका असर सीधे सुनने की क्षमता पर भी पड़ सकता है।