अयंगर ने योग के नाम किया जीवन, 90 की उम्र में बेल्जियम की रानी एलिजाबेथ को सिखाया शीर्षासन
नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। "सुबह हो या शाम रोज कीजिए योग निकट नहीं आएगा कभी भी कोई रोग’" इन पंक्तियों को योग गुरु कृष्णमचारी सुंदरराज अयंगर ने चरितार्थ कर दिखाया था। आज ही के दिन 2014 में योग गुरु ने दुनिया को अलविदा कहा था।