इन लक्षणों के सामने आते ही समझिए आप हो चुके हैं एचएमपीवी वायरस से संक्रमित, फौरन लें डॉक्टर से सलाह
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के कई राज्यों में एचएमपीवी के मामले सामने आ चुके हैं। यह वायरस खासकर बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। अब तक कई बच्चे इसकी जद में आ चुके हैं। इसके बाद से पैरेट्स में अपने बच्चों को लेकर चिंता है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने सभी को व्यक्तिगत स्तर पर इस वायरस को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है। हालांकि, विभाग की तरफ से स्पष्ट किया जा चुका है कि घबराने की जरूरत नहीं है।