नवजात शिशुओं में ऑक्सीजन की कमी के इलाज के लिए वियाग्रा 'एक संभावित समाधान': शोध
टोरंटो, 16 फरवरी (आईएएनएस)। एक शोध से यह पता चला है कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन (स्तंभन दोष) के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा 'वियाग्रा' उन शिशुओं के इलाज में भी मदद कर सकती है, जिनमें गर्भावस्था के दौरान या जन्म के समय (नवजात एन्सेफैलोपैथी) ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।