मधुमेह संबंधी आंख व गुर्दे की बीमारी की जटिलताओं को रोक सकती है नई दवा : अध्ययन
लंदन, 3 फरवरी (आईएएनएस)। एक नए अध्ययन से पता चला है कि एक नई प्रकार की अवरोधक दवा मधुमेह से पीड़ित लोगों में माइक्रोवस्कुलर मधुमेह संबंधी जटिलताओं, जैसे मधुमेह संबंधी आंख और गुर्दे की बीमारी को रोकने में मदद कर सकती है।