डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करना भारतीय बुजुर्गों के लिए नहीं आसान, कई परेशानियों का कर रहे हैं सामना
नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। 61 वर्षीय सरिता देवी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करती हैं। उनके लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना ही एक बड़ी परेशानी बन गया है। क्योंकि सरिता देवी फीचर फोन का इस्तेमाल करती हैं, इसलिए उनके पास जीवन प्रमाण ऐप को डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है। जबकि, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र पाने के लिए सरकारी एप्लीकेशन को फोन में डाउनलोड किया जाना ही एक जरूरी शर्त है।